नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात, पर्यटन विकास से लेकर सड़क व पुल निर्माण तक दिए प्रस्ताव
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ भाजयुमो नेता धीरज तिवारी भी मौजूद रहे। विधायक ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे और शीघ्र कार्यवाही की मांग की। उन्होंने लक्ष्मीपुर डिपो में स्थित ऐतिहासिक ट्रामवे परियोजना को पुनः पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने और टॉय ट्रेन के संचालन की बात रखी। साथ ही लक्ष्मीपुर ब्लॉक के भगवानपुर व रजापुर के बीच झलुआ घाट पुल के निर्माण का मुद्दा भी उठाया। विधायक ने कोल्हुआ ढाले से मोहनापुर व मोहनापुर से सूरपर कोठी तक वन विभाग के क्षतिग्रस्त मार्ग को सीसी सड़क के रूप में निर्माण कराने का प्रस्ताव भी दिया। इसके अलावा नौतनवा नगर स्थित माँ बनैलिया रोहिन बैराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने और नौतनवा ब्लॉक क्षेत्र की डांडा नहर का जीर्णोद्धार कराने की मांग रखी। इसी क्रम में लक्ष्मीपुर से मिश्रौलिया तक नहर पटरी के नवीनीकरण का प्रस्ताव भी रखा गया। विधायक ने कहा कि इन परियोजनाओं पर कार्य होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल